Raigarh News : निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर 12 फरवरी को

रायगढ़ ,05 फरवरी । अघोर गुरू पीठ ब्रहृमनिष्ठालय बनोरा रायगढ़ प्रबंधन की ओर से उपलब्ध  जानकारी के अनुसार 25 वां नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बनोरा आश्रम परिसर में 12 फरवरी रविवार को बनोरा आश्रम परिसर में संपन्न होगा। इस विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली मरीजों की जांच करेगी उसके बाद नि:शुल्क दवा वितरण भी प्रबंधन की ओर से किया जायेगा l आस पास के दर्जनों ग्राम के निवासी इस शिविर में रायगढ़ से आए विशेषज्ञ एवं अनुभवी चिकित्सकों से अपने रोगों के उपचार का निःशुल्क लाभ ले सकते है l शिविर में शामिल होने के लिए ग्रामीण जन अपना पंजीयन प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक करा सकते है l विशेषज्ञ चिकित्सकों के जरिए मरीजों की जांच सुबह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगी I 

यह भी पढ़े :-KORBA : SECL के अधिकारी-कर्मचारी ड्रेस कोड पहने आएंगे नजर

इस शिविर में हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रकाश कुमार मिश्रा, डॉ.अजय कुमार गुप्ता, डॉ. मनीष बेरीवाल, डॉ.पी के गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सुचित्रा त्रिपाठी, डॉ.मधु दुबे, डॉ.मालती राजवंशी, डॉ. डी. राय चौधरी, डॉ. मेनका पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.के एन पटेल, डॉ. संजीव गोयल, डॉ.विनोद नायक एलर्जी दमा टीबी रोग विशेषज्ञ  डॉ. गणेश पटेल, स्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.पीके पटेल, डॉ. आर के गुप्ता, डॉ.अहर्निश अग्रवाल शिशु रोग सर्जन- डॉ.आशुतोष शर्मा, जनरल सर्जन डॉ.आर.के अग्रवाल, डॉ. अनिल हरिप्रिया, डॉ. राजू पटेल  नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के अग्रवाल, डॉ. कांति डेम्ब्रा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश पटेल, डॉ.जया साहू, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.राहुल अग्रवाल, डॉ.प्रतीक आनंद, डॉ.जयश्री पटेल चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.पीयूष अग्रवाल, डॉ.राकेश पटेल  फिजिशियन डॉ.एम.राय चौधरी, डॉ.एस के गुप्ता, डॉ. अभिषेक अग्रवाल फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.गौतम शर्मा पैथौलॉजिस्ट डॉ.रीना नायक मौजूद रहेगी l