ABVP और NSUI के कार्यकर्ता कॉलेज कैंपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट

नारायणपुर ,04 फरवरी । जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय कैंपस में में एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस की मौजूदगी में जमकर लात घूंसे चले और दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट हुई वहीं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पीटा है। ये मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि 3 फरवरी को एनएसयूआई के कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष की कक्षा में घुस गए थे। यहां अपने मोबाइल फोन से किसी एक लड़की की फोटो दिखाकर उसके बारे में क्लास में बैठीं छात्राओं से पूछने लगे थे। इसी बीच एक छात्रा क्लास रूम से निकलकर सीधे प्राचार्य के पास पहुंच गई और मामले की जानकारी दी थी।

एबीवीपी के छात्रों ने बताया कि, इस मामले की जानकारी उन्हें मिली तो  4 फरवरी को वे इस मामले का विरोध करते हुए और उन पर कानूनी कार्रवाई कराने की मांग को लेकर प्राचार्य से मुलाकात करने के लिए गए हुए थे। करीब 60 छात्राओं ने एनएसयूआई छात्रों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था। जब वे वहां से लौट रहे थे तो उस समय अचानक एनएसयूआई के लोग कैंपस के अंदर घुस गए और फिर एबीवीपी छात्रों की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी।

इस घटना के बाद एबीवीपी  के छात्रों ने एफआईआर करने थाने में लिखित शिकायत की है। इधर, इस संबंध में नारायणपुर के एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि, मामले की जानकारी मिली है। अभी इस पर जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी देंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]