खरसिया ,04 फरवरी । राष्ट्रीय सेवा योजना खरसिया की शिविर ग्राम पंचायत बांसमुड़ा में आयोजन हुआ । जिसके तृतीय दिवस बौद्धिक परिचर्चा में अतिथि प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मंजूषा टोप्पो ने सोशल मीडिया और साइबर अपराध को लेके समस्त शिविरार्थीयों को साइबर ठगी और मोबाइल सोशल मीडिया के अधिक प्रचलन से बढ़ रहे साइबर अपराध पर प्रकाश डालते हुए । सभी शिविरार्थियों को व साइबर ठगी , सोशल मीडिया में फ्रेंडशिप, बैंकिंग ठगी से बचने हेतु विशेष जानकारी दिए । ग्राम पंचायत बांसमुड़ा में आयोजित शिविर के संचालन को सराहनीय कहते हुए, स्वयं सेवक और सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना में रह के काफी कुछ शिक्षा और जानकारी प्राप्त करते रहने की बात कही।
वहीं शिविर में शिविरार्थी ऐसे ही शिक्षा प्राप्त करते रहें। वहीं महाविद्यालय खरसिया के डॉ.मोहम्मद तल्हा, सहायक प्रा. रसायन शास्त्र।पी. के. चेतानी, सहायक प्रा. वाणिज्य। आनंद दुर्वेदी प्रधान पाठक, कंचन जोशी, सुश्री ज्योति वर्मा, कैंप के सहयोगी संचालक सुश्री कुसुम जांगड़े, मनोज बरेठा कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें, समस्त अतिथियों ने सोशल मिडिया के दौर और साइबर अपराध पर अपनी बात रख कर,शिविरार्थियों को विशेष जानकारी दिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवक और सेविकाओं की दल ग्राम बांसमुड़ा की तालाब सड़कों,गलियों को साफ सफाई कर स्वच्छ रहने की जानकारी देते हुए । ग्रामीणों को जागरुकता का संदेश दिया ।
[metaslider id="347522"]