World Cancer Day : क्षेत्रीय कैंसर संस्थान ने मरीजों को किया सम्मानित

रायपुर ,04 फरवरी  विश्व कैंसर दिवस पर क्षेत्रीय कैंसर संस्थान (डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय) रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रायपुर के आमजनों में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने सुबह 6.30 बजे मरीन ड्राइव से क्षेत्रीय कैंसर संस्थान तक मैराथन, कैनेथान का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मेडिकल कॉलेज के 250 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें डिकेथलॉन द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रहे विजेताओं को तीन हजार, दो हजार तथा एक हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया।

यह भी पढ़े :-कलेक्टर ने किया स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्रामीण औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण

कैंसर के प्रति जनजागृति फैलाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कैंसर विभाग में उपचाररत बच्चे तथा मेडिकल छात्र और अस्पताल कर्मचारियों के बच्चों ने हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में छोटे बच्चों के श्रेणी में प्रथम ईशान्या, द्वितीय नव्या, बड़ों में प्रथम राहुल मरावी, द्वितीय डॉ. अवधेश भारत, तृतीय हेमलता, सांत्वना पुरस्कार लोनी एवं शुभांगी को मिला। विभाग में उपचार प्राप्त और स्वस्थ हुए वयस्क और बाल मरीजों का सम्मान किया गया। कुल 80 मरीज शामिल हुए जिनकी उम्र 2 साल से 80 साल तक रही और राज्य के उत्तर से लेकर दक्षिण हिस्से से आये मरीजों ने कैंसर से अपनी जंग जीतने और इसमें उपचार करने वाले डॉक्टरों के योगदान को लेकर अपने अनुभव बताए और डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]