“Nijat Abhiyan” के तहत हिर्री पुलिस की कार्यवाही, अवैध रूप से शराब बिकी का आरोपी गिरफ्तार

आरोपिया के कब्जे से 14 पाव देशी प्लेन शराब एवं बिकी रकम 300 रूपये हिर्री पुलिस ने किया जप्त

आरोपिया को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, हिर्री पुलिस की आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

बिलासपुर, 04 फरवरी । पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर

अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में अति०पुलिस ग्रामीण अधीक्षक शहर बिलासपुर राहुल देव शर्मा एवं सी. एस. पी. (SJPU ) सी.डी.लहरे के निर्देशन में थाना प्रभारी हिर्री सुनील कुमार कुर्रे के हमराह में हिर्री पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी अभियान हिर्री पुलिस को सूचना मिली कि बिल्हा मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी प्लेन मदिरा (शराब) बिक्री कर रखा है। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जो अपना नाम पता सुंदर लाल साहू पिता दीनाराम साहू उम्र 26 साल साकिन खरकेना थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ.ग. बताया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला में 14 पाव देशी प्लेन शराब एवं बिकी रकम 300 रूपये जप्त किया गया एवं एक व्यक्ति द्वारा आम जगह पर शराब पीते पाये जाने पर दोनों आरोपिया के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34 (1)ख आबकारी एक्ट एवं 36 (च) 1 आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है ।

नाम आरोपीः– (1) संतोष साहू पिता छोटे लाल साहू उम्र 36 साल साकिन हिर्री थाना हिर्री बिलासपुर छ.ग.।

(2) सुंदर लाल साहू पिता दीनाराम साहू उम्र 26 साल साकिन खरकेना थाना हिर्री जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार कुर्रे सउनि संतोष यादव सउनि बी=आर. साहू आरक्षक क्र. 1383 , 1248, 1049 , 260, 342 की अहम भूमिका रही।