विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पेंड्री गौठान में रीपा का किया शुभारंभ

जांजगीर चांपा 3 फरवरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज पेंड्री गौठान में रीपा योजना का शुभारंभ किया। विधानसभा अध्यक्ष ने रीपा योजना के तहत गौठान में पूजन सामग्री यूनिट, कोसा यूनिट, मशरूम यूनिट का शुभारंभ करते हुए संबंधित हितग्राहियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में चर्चा किए।

इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर ज्योति पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

READ MORE : CM बघेल ने किया पलटवार, बोले- रमन सिंह अपनी टिकट की चिंता करें, रामचरितमानस पर कही ये बड़ी बात..

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के दिन सभी जिलो में प्रदेश स्तरीय महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना का शुभारंभ किया गया था। जिले में रीपा अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने शेडयुक्त आजीविका गतिविधियों की आज शुरूआत हो गई है। इससे ग्राम पेंड्री सहित आस-पास की महिलाएं एवं युवाओं को स्वरोजगार मिल सकेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]