भिलाई , 03 फरवरी । छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने छत्तीसगढ़ राज्य के प्रेरणास्त्रोत चंदूलाल चंद्राकर के 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर घड़ी चैाक सूपेला और सेक्टर-6 इंटक यूनियन ऑफिस के मैदान में चंदूलाल चंद्राकर की स्थापित प्रतिमा में बदरूदीन कुरैशी, पवन चंद्राकर भूवनेश्वर चंद्राकर नीता लोधी, तुलसी साहू एवं कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण किया और 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुरैशी ने कहा , स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर जी ने सन् 1992 में छत्तीसगढ राज्य बनाने का संकल्प लिया और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ राज्य संघर्ष समिति बनाया और जन-जागरण अभियान के माध्यम से रैलियां और आम सभा ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का संकल्प लिया और घोषण पत्र में शामिल किया। सन् 1993 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंग बने और स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर के प्रयास से पहले ही सत्र में छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का विधानसभा में प्रस्ताव पारित हुआ। मध्यप्रदेश के सभी राजनितिक दल के विधायको ने सर्वसमति से विधानसभा में छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का प्रस्ताव पारित किया। स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर का ही प्रयास था कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने का प्रस्ताव पारित हुआ।
कार्यक्रम में समयलाल साहू, नंदकुमार कश्यप, फारूक खान, जमील, पिंकी वर्मा, जयप्रकाश सोनी, नंदकिशोर गुप्ता, टंडनदास, संजय गुप्ता, मोरध्वज चंद्राकर, तेजेन्द्र चंद्राकर, कार्तिक चंद्राकर, वेदकुमार चंद्राकर, नंदकुमार कश्यप, राजेश कौशिक, कुलेश्वर चंद्राकर, नरसिंग, राजेन्द्र चंद्राकर, राधेलाल चंद्राकर, रामधनुष चंद्राकर, सत्यनाराण वर्मा, हरीशचंद्र कोसरे, उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]