Budget 2023: बजट के पहले गरमाई राजनीति: कांग्रेस ने कहा- छत्तीसगढ़ की उपेक्षा, भाजपा ने कहा-केंद्र से मिले हजारों करोड़

रायपुर,01 फरवरी । Budget 2023: बजट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने हमलावर अंदाज में जवाब दिया है। भाजपा ने कहा है कि प्रधानमंत्री केंद्र से विकास के लिए छत्तीसगढ़ पैसा भेजते हैं, लेकिन यह निकलता कांग्रेस के खास अफसरों के घर से हैं। इधर भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का कहना है कि बजट प्रावधानों में भ्रष्टाचार भाजपा के केंद्र बिंदु में रहता है। भाजपा का बजट प्रावधान कभी भी विकास का रास्ता तय नहीं कर सका। भाजपा ने कहा है कि राज्य के विकास के लिए केंद्र से भरपूर राशि मिल रही है। इधर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के केंद्र बिंदु में सिर्फ कमीशनखोरी रहता है।


राजनीतिक चश्मा उतारें कांग्रेस
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बजट पर छत्तीसगढ़ की उपेक्षा के कांग्रेस के आरोपों पर स्थिति स्पष्ट करने के साथ ही कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने नौ हजार करोड़ रुपये रेलवे के लिए अलग से दिया। आठ हजार करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए, 10 हजार करोड़ रुपये सड़कों के लिए दिया है। केंद्र ने चुनिंदा राज्यों में कैंसर की मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की है जिसमें छत्तीसगढ़ को चुना गया है। 464 किलोमीटर दूरी तक रायपुर से विशाखापट्टनम तक का एक्सप्रेस-वे केंद्र सरकार बना रही है।


प्रधानमंत्री ने तो एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये दे दिए, जबकि मनमोहन सिंह 10 वर्षों में केवल 85 हजार करोड़ रुपये ही दे सके थे। कांग्रेस अपना राजनीतिक काला चश्मा उतारे। छत्तीसगढ़ हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में रही है और आगे भी रहेगाी। यह राज्य भाजपा की अटलबिहारी वाजपेयी सरकार ने बनाया है। भाजपा की राज्य सरकार ने इसका विकास किया है। भाजपा की केंद्र सरकार भरपूर राशि दे रही है।