नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। देश की आम जनता को बजट से काफी उम्मीदें हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। कहा जा रहा है कि इस बार बजट लोकलुभावन होगा। मौजूदा सरकार का ये आखिरी पूर्णकालिक बजट भी है।
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी आजादी के 75वें साल में दुनिया ने भारती अर्थव्यवस्था को चमकता सितारा माना है। चालू आर्थिक विकास दर 7 फीसदी होने का अनुमान है। सभी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है।
READ MORE : LIVE Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पांचवां बजट पेश किया…देखिये सीधा लाइव प्रसारण
पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया
वित्त मंत्री ने पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाने का भी एलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए व्यय 66 फीसदी बढ़ाकर 79 हजार करोड़ से अधिक कर दिया गया है।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा।
[metaslider id="347522"]