BALCO : गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल हुए शामिल

कोरबा, 27 जनवरी । 74वे गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल कोरबा विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने अनुभव भवन बालको, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माद्यमिक विद्यालय राजगमार में ध्वजारोहण किया, साथ ही राम मंदिर बालको, गायत्री मंदिर बालको में बसंत पंचमी के पूजन पर सम्मिलित हुए |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि जैसा की आप सभी को पता है भारत देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली लेकिन उस समय हमारा संविधान नही लागू था और 26 जनवरी 1950 को ही हमारा संविधान लागू किया गया और इसी दिन भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना इसलिए गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्रता दिवस के मौके पर जो परेड होती है वह विजय पथ से शुरू होकर इंडिया गेट तक चलती है। जिसमें थलसेना वायुसेना और थलसेना तीनों सेनाएं राष्ट्रपति को सलामी देती है। और अपने हथियारों के साथ शौर्य प्रदर्शन करती है, गणतंत्र का अर्थ होता है कि देश का मुखिया संविधान द्वारा निर्मित होगा और वह वंशानुगत ना होकर लोगों द्वारा चुना जाएगा इसी अनुसार भारत का राष्ट्रपति वंशानुगत ना होकर लोगों द्वारा चुना जाता है।