आखिरी वनडे मैच के तहत बीते दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से मात देने का काम किया। साथ ही सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों का योगदान रहा । आखिरी वनडे मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा जबरदस्त लय में नजर आए।हिटमैन रोहित ने 85 गेंदों में 118.82 की औसत से 101 रन की पारी खेली।इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले। रोहित शर्मा ने शतक जड़ने के साथ ही खास उपलब्धि भी हसिल की । रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर वनडे में श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या की बराबरी की।
रोहित शर्मा और सनथ जयूर्या के नाम बतौर ओपनर 28-28 शतक हैं। वैसे इस मामले में टॉप पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं । सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए वनडे में 463 मैच खेले हैं ।इस दौरान उन्होंने 452 पारियों में पारी का आगाज करते हुए 45 शतक जड़े थे।इस मामले में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं ।दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला ने वनडे में 181 मैचों में हिस्सा लिया।इस दौरान उन्होंने 178 पारियों का आगाज करते हुए 27 शतक जड़े हैं। चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं।उन्होंने 301 वनडे मैचों में खेला ।इस दौरान 294 पारियों में बतौर ओपनर खेलते हुए 25 शतक जड़े। पिछले कुछ समय खराब फॉर्म से जूझने वाले रोहित शर्मा अब लय में लौट आए हैं।
[metaslider id="347522"]