बिलासपुर24 जनवरी । राजनांदगांव से कलमना के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अंतर्गत राजनांदगांव-कलमना सेक्शन के चाचेर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 31 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जाएगा । इस दौरान कुछ ट्रेनों को 20 मिनट से लेकर 2 घंटे 30 मिनट तक नियत्रित किया जाएगा। इस दौरान 31 जनवरी को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर – इतवारी एक्सप्रेस को गोंदिया एवं भंडारा रोड़ स्टेशनों के बीच 2 घंटे 30 मिनिट नियत्रित की जायेगी।
31 जनवरी को कोरबा से चलने वाली 18239 कोरबा – इतवारी एक्सप्रेस को गोंदिया एवं भंडारा रोड़ स्टेशनों के बीच 2 घंटे 30 मिनिट नियत्रित की जायेगी।2 फरवरी को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापटनम एक्सप्रेस को नागपुर एवं कामटी रोड़ स्टेशनों के बीच 1 घंटे 45 मिनिट नियत्रित की जायेगी। 1 फरवरी को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस को नागपुर एवं कामटी रोड़ स्टेशनों के बीच 45 मिनिट नियत्रित की जायेगी। 1 फरवरी को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी हमसफर एक्सप्रेस को नागपुर एवं कामटी रोड़ स्टेशनों के बीच 40 मिनिट नियत्रित की जायेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां :
1 फरवरी को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी – टाटानगर एक्सप्रेस को 2 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना की जायेगी। वहीं 31 जनवरी को इतवारी से चलने वाली 18239 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनिट देरी रवाना की जायेगी।
[metaslider id="347522"]