Bhilai News : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, टली बड़ी आगजनी

भिलाई,23 जनवरी ।  बीती रात औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आधी रात के बाद लगी आग की सूचना दमकल विभाग के पास करीब 2.45 बजे पहुंची। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। इस दौरान पानी व फोम का सहारा लिया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल विभाग की तेजी के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़े :-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भाजयुमो ने निकाली साइकिल रैली

 जानकारी के अनुसार थाना जामुल के अन्तर्गत लाइट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जी एन कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फैक्ट्री के मालिक अचल बंसल जामुल थाना व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे।अग्निशमन कर्मियों ने फैक्ट्री पर रखे ऑल कंटेनर एवं लोहे के सामानों में लगी आग को बड़ी मशक़्क़त से आग पर काबू पाया। आग को फैक्ट्री के अंदर तरफ़ बढऩे से रोका गया जिसके जिए एक गाड़ी पानी व फोम की मदद ली गई। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]