नोएडा ,22 जनवरी | आपसी झगड़े में पत्नी की हत्या करने वाला 20 हजार रुपए के इनामी वांछित को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा व 1 जिन्दा कारतूस व बिना नंबर प्लेट लगी स्कूटी बरामद की है। मुठभेड़ छोटा डी पार्क के पास हुई। हत्यारोपी की पहचान सूरज पुत्र कुंवर निवासी आजमगढ़ हुई। आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 10 जनवरी को शिकायत मिली थी कि बिशनपुरा में सूरज ने अपनी पत्नी अंजली की हत्या कर दी थी। अंजली का शव बिशनपुरा में घर के बिस्तर पर पड़ा मिला था। सात दिन तक कमरा बंद रहने से बदबू और खून दरवाजे के बाहर आने के कारण लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला था। अंजली के सिर पर चोट और गला दबाने के निशान थे।
एडीसीपी ने बताया कि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। सूरज अपनी पत्नी की हत्याकर ताला बन्द कर के फरार हो गया। इस सूचना पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को ट्रेस किया गया और छोटा डी पार्क के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। हत्यारोपी से पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर मेरा उसके साथ झगड़ा हुआ। जिस पर मैने तवा उठाकर उसके सिर पर दो-तीन बार मार दिया। जिससे वह बेहोश हो गयी तो मैने उसका गला दबा दिया और जब वह मर गयी, तो मैं बाहर से ताला लगाकर भाग गया।
[metaslider id="347522"]