भिलाई। शांति नगर क्षेत्र में शनिवार को अल सुबह घर के बाहर खड़ी कार में शरारती तत्वों ने आग लगा दिया जिससे कार जलने के दौरान अंदर धुआं जाने लगा तो घर वाले जागे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लगभग सुबह सवा पांच बजे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया। जब आग बुझी तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 4.50 बजे फायर कंट्रोल रूम के पास कार जलने की सूचना मिली। वैशालीनगर थाना अंतर्गत शांति नगर वॉर्ड क्रमांक 10 में द्रोणी कुमार साहू के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगने की सूचना मिली।
ALSO READ :-पोटिया के छात्रों ने विधायक को दिखाई स्कूल की दुर्दशा
सूचना के बाद फायर कर्मी रवाना हुए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कार पर लगी आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। इस दौरान जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, अग्निशमन कर्मी महेन्द्र कुमार चंदेल, अवतार सिंह, पराग भोसले, नागेश मार्कण्डेय, हीरामन आदि ने कार में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि कार में आग लगाने का काम किसी शरारती तत्वों का है। इस घटना की सूचना वैशाली नगर पुलिस को दी गई है। फिलहाल जांच के बाद कार में लगी आग के कारणों का पता चल पाएगा।
[metaslider id="347522"]