DURG : पोटिया के छात्रों ने विधायक को दिखाई स्कूल की दुर्दशा

दुर्ग। शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला पोटिया में अध्ययनरत तकरीबन 400 बच्चे जर्जर भवन में जान के खतरे के बीच शिक्षा प्राप्त करने स्कूल जा रहे हैं।शनिवार को वरिष्ठ विधायक एवं भंडारगृह अध्यक्ष अरुण वोरा को सामाजिक कार्यक्रम से लौटते हुए बच्चों ने घेर लिया एवं अपनी समस्या बताई। वोरा बोरसी से पोटिया होते हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से लौट रहे थे जिसका पता लगते ही बच्चों ने वोरा से विद्यालय का निरीक्षण करने का आग्रह किया। 

ALSO READ :-रायपुर में लगी आग, 3 दुकानें जलकर राख…

स्कूल के जर्जर भवन को देखते हुए विधायक वोरा ने तत्काल डीईओ अभय जायसवाल से चर्चा कर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार लगातार शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है सभी ब्लाकों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना के साथ ही पूर्व में संचालित स्कूलों के संधारण के लिए 500 करोड़ रु का बजट दिया गया है। मासूमों के सुरक्षित वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बजट का सदुपयोग करना आवश्यक है जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने डीईओ को शहरी क्षेत्र में संचालित सभी स्कूलों में आवश्यक संधारण एवं रेनोवेशन कार्यों के लिए तत्काल विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।