Raipur News : गर्भवती महिलाओें के लिए Free Health Camp

रायपुर, 21 जनवरी। रायपुर में प्रेस क्लब रायपुर और अग्रवाल युवती मंडल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय गर्भवती महिलाओें के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी जानकारी कैलाश मुरारका ने दी| कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डामु आम्बेडारे, डा. सुनीता कनोई, स्वास्तिक बिल्डर्स के चेयरमेन नरेन्द्र अग्रवाल, गंगा डायग्नोस्टि सेंटर के चेयरमेन सुभाष अग्रवाल, अविनाष बिल्डर्स के चेयरमेन अरूण सिंघानिया उपस्थित हुए।

READ MORE : CG NEWS : गाय का बछड़ा खा रहा धधकता हुआ अंगार, वीडियो देख फटी रह जाएगी आंखें…

स्वास्थ्य कैम्प के आयोजन से सर्व समाज के लोगों को होता है फायदा

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डामू आम्बेडारे ने बताया कि कोविड के समय पर हमने अपने कई साथियों को खोया है और कोविड से पूर विष्व को क्षति हुई है लेकिन आज हम इस महामारी से बाहर है लेकिन अभी भी हमे सतर्क रहने की जरूरत है और इस प्रकार के स्वास्थ्य कैम्प के आयोजन से सर्व समाज के लोगों को बहुत बड़ा फायदा होता है। दामु आम्बेडारे के माध्यम से आदिवासी हॉस्टल की 10 से 15 बच्चियों का हेल्थ कैंप में निःशुल्क चेकअप करवाया। उनको भी इस स्वास्थ्य लाभ से जोड़ा गया। इस प्राकर के कैम्प से हम महिलाओं को होने वाली बीमारियों से दूर कर सकते है

प्रमुख रूप से डॉ. सुनीता कनोई ने कहा कि इस जांच से महिलाओं को होने वाली बीमारियों को हम दूर करते हैं और कैम्प के माध्यम से महिलाओं को होने वाली समस्याओं का पता लगा सकते है जिससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। ऐसे कैम्प समय समय पर होते रहना चाहिए जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके।

READ MORE : CG Job Alert : बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर , 8 दिनों तक प्लेसमेंट कैंप का किया गया आयोजन, इन पदों पर होगी भर्ती, देखे…

इस अवसर पर स्वास्तिक बिल्डर्स के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कैलाश जी ने मेरे को बुलाया मैं उसके प्रति आभार व्यक्त करता हूं और जो भी मेरे लायक सहयोग होगा इस कैंप लिए आने वाले समय में मैं पूरी तरह सहयोग करूंगा। गंगा डायग्नोस्टिक सेंटर के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के गेम आयोजित होनी चाहिए इन कैंप में कई बीमारियों का जो छुपी हुई रहती हैै उसे हम पहले ही जानकर निराकरण कर उन व्यक्तियों को महिलाओं को उपचार से बहुत बड़ा फायदा मिलता है।

अविनाश बिल्डर्स के चेयरमैन अरुण सिंघानिया ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में जरूर लेट हुआ हूं मेरी भावनाएं ऐसे कैंप मे जुड़े रहती है और अग्रवाल समाज कैलाश मुरारका भाई समय-समय पर इस कार्यक्रम में आयोजित करने मंे लगे रहते है। इसलिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

कार्यक्रम का संचालन युवती मंडल की महामंत्री स्वाति तायल ने किया कार्यक्रम में युवती मंडल के अध्यक्ष शिवांगी अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर अग्रवाल सभा के सुभाष अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल की तरफ से ज्योति अग्रवाल प्रिया अग्रवाल संरक्षक त्रिवेणी कनोई जी विशेष रूप से उपस्थित रहे|