बलरामपुर, 21 जनवरी । जिले में एक गाय के बछड़े का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गया है। दरअसल यह वीडियो रामानुजगंज का है, जहां गाय का बछड़ा अंगार खा रहा है। अंगार खाते गाय के बछड़े का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया और अब यह वायरल हो रहा है।
READ MORE : India Post Recruitment 2023 : डाक विभाग में इन पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जल्द शुरू होगा आवेदन, यहां चेक करें डिटेल्स…
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई है और लोग रात में बैठकर इसका आनंद लेते हैं लेकिन इसी दौरान रामानुजगंज में गाय का एक बछड़ा अलाव के करीब आया और अंगारों को खाने लगा। बछड़ा बार बार जल रहे आग में अपना मुंह लगाता और अंगारे को निकालकर खाने लगा। काफी देर तक यह चलता रहा इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाईल में यह वीडियो बनाया और अब यह वायरल हो गया है। लोग इसमें समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ठंड के कारण गाय का बछड़ा यह कर रहा था या और बात कुछ और थी।
[metaslider id="347522"]