कलेक्टर ने जरिया की फिलोमिना किंडो का तत्काल अन्तोदय राशनकार्ड बनवाया

जशपुरनगर 20 जनवरी  कलेक्टर मित्तल विगत दिवस 18 जनवरी को मनोरा विकास खंड के ग्राम जरिया उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था, उसी दौरान मनोरा विकासखंड जरिया ग्राम की बुजुर्ग महिला फिलोमिना किंडो ने कलेक्टर को आग्रह करते हुए अन्तोदय राशन कार्ड बनाने के लिए कहा था। उन्हें केवल प्रतिमाह 10 किलो ही चावल मिलता हैं।  महिला ने बताया की वह अकेली रहती हैं। उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं। फिलोमिना किंडो ने गरीबी रेखा वाला अन्त्योदय राशनकार्ड बनाने का आग्रह किया था।

जिस पर कलेक्टर ने जरिया उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के दौरान फिलोमिना किंडो तत्काल राशनकार्ड बनाने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए थे और विभाग ने महिला को छत्तीसगढ़ खाद्य व पोषण सुरक्षा अधिनियम व छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अन्तोदय का राशनकार्ड बनाकर दिया है। फिलोमिना किंडो राशनकार्ड पाकर बहुत खुश हैं। और कलेक्टर को बार बार धन्यवाद दे रही हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जशपुर जिले के कलेक्टर बहुत ही संवेदनशील कलेक्टर हैं। उन्होंने मेरा तत्काल राशनकार्ड बनवा दिया।