Rohit Sharma का बुरा हाल,Team India के लिए बने बोझ, 503 दिन पहले लगाया था शतक

भारत के लिए युवा स्टार खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन करके तहलका मचा रहे हैं। वहीं हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए बोझ बन रहे हैं।रोहित शर्मा का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए टेंशन बना हुआ है। पिछले कुछ समय से लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम हिटमैन हो रहे हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से लंबे वक्त से कोई शतक नहीं आया है । उन्होंने पिछला अंतर्राष्ट्रीय शतक 503 दिन पहले लगाया था। रोहित शर्मा ने अपना आखिरी शतक 4 सितंबर 2021 को इग्लैंड के खिलाफ जड़ा था। बता दें कि यह एक टेस्ट मैच था।

इसके बाद से रोहित शर्मा 51 मैच खेल चुके हैं ,लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।इन मैचों  में उन्होंने 31.33 की औसत से 104 रन बनाए हैं।इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 11 अर्धशतक देखने को मिले हैं। इन दिनों भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है।पहले मैच के तहत तो रोहित कुछ कमाल नहीं कर सके ,लेकिन दूसरे वनडे मैच में उनके पास शतक का सूखा खत्म करने का मौका रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार 21 जनवरी को रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।

वैसे आपको बता दें कि रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक 45 टेस्ट , 239 वनडे और 138  टी 20 मैच खेले हैं।टेस्ट में रोहित शर्मा के नाम  46.13  की औसत से   3137 रन दर्ज हैं , जिसमें  उन्होंने  8 शतकीय पारी खेली हैं ।वनडे में रोहित शर्मा  ने 48.63 की औसत और  29 शतक की मदद से 9630 रन बनाए हैं। टी 20 में रोहित शर्मा 4 शतक के  साथ 31.32 की औसत से 3853 रन बना चुके हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]