DPS NTPC KORBA छात्र प्रशांत कुमार ने विद्यालय सहित जिले का नाम किया रोशन


संतोष गुप्ता, कोरबा, 20 जनवरी (वेदांत समाचार) । डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के 4 थीं कक्षा के छात्र प्रशांत कुमार ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में स्कूल में द्वितीय और जोनल स्तर पर 38 वीं रैंक हासिल की है। जबकि रीजनल में 101 और इंटरनेशनल में उन्हें 114 वी रैंक मिली है। स्कूल स्तर पर प्राप्त रैंक के आधार पर छात्र को उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिला है साथ ही लेवल-2 परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है.

बता दें की बिहार के छोटे से गांव सिमरी,जिला – मधुबनी के निवासी छात्र के पिता शिवकांत वर्तमान में उप निरीक्षक अनुसचिवीय के पद पर सीआईएसएफ यूनिट एनटीपीसी कोरबा मे कार्यरत है और माता कल्पना झा गृहणी हैं, जिनके सार्थक प्रयास से उक्त छात्र ने अपनी श्रेष्ठता इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओंपियाड में साबित करके जिले सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र के इस कामयाबी के लिए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सहित सीआईएसफ कोरबा यूनिट परिवार ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य के शुभकामना दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]