सिटी बसों में कोरबा के सभी मीडिया कर्मियों के लिए रहेगी निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

संतोष गुप्ता/ कोरबा 20 जनवरी (वेदांत समाचार) । कोरबा शहर की सड़कों पर फिर से सीटी बसे दौड़ती नज़र आएंगी। आज से शहर के आठ रूटों पर सिटी बसों का परिचालन शुरू हो गया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने डिपो से हरी झंडी दिखा कर इन बसों को रवाना किया। टीपी नगर बस स्टैंड से चांपा रेलवे स्टेशन टीपी नगर बस स्टैंड से दीपका बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन से राजगामार बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से बाल्को कसनिया मोड़ से रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन से बाकी मोगरा, टीपी नगर बस स्टैंड से कटघोरा सहित अन्य रूटों पर ये बसे रवाना की गई।

कोविड के समय से दर्री प्रतिक्षा बस स्टैंड डिपो में खड़ी सिटी बस बंद पड़ी हुई थी जिस कारण से अधिक समय होने के कारण बस के कुछ पुर्जे में खराबी आने के कारण कंपनी ने इनके परिचालन की जिम्मेदारी लेकर इन्हें ठीक कराया है फिलहाल अभी दस बसो को ठीक कर शुरू की गई है इसके बाद अगले चरण में फिर 15 बसों को ठीक कर के अलग-अलग रूटों में उतारा जाएगा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल संबोधन के दौरान कहा कि सिटी बसों में कोरबा के सभी मीडिया कर्मियों के लिए निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी।