खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्‍ती परिसंघ अध्‍यक्ष के खिलाफ यौन प्रताड़ना आरोपों पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा

नई दिल्ली ,19 जनवरी  खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्‍ती परिसंघ से उसके अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुछ शीर्ष पहलवानों द्वारा यौन प्रताड़ना के आरोपों पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। नई दिल्‍ली में कुछ पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन और कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर गंभीर आरोपों का संज्ञान लेते हुए मंत्रालय ने अगले 72 घंटों के भीतर जवाब मांगा है। मंत्रालय ने कहा है कि वह इस मामले को बहुत गंभीरता से लेता है क्‍योंकि इससे एथलिट की कुशलता जुड़ी हुई है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि यदि भारतीय कुश्‍ती परिसंघ निर्धारित समय सीमा में उत्‍तर नहीं देता तो परिसंघ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कल से भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्‍कृष्‍टता केंद्र लखनऊ में शुरू होने वाला महिला राष्‍ट्रीय कुश्‍ती प्रशिक्षण शिविर स्‍थगित कर दिया गया है। इस बीच भारतीय कुश्‍ती परिसंघ के अध्‍यक्ष ने यौन प्रताड़ना की किसी भी घटना से इंकार करते हुए कहा है कि वे जांच का सामना करने को तैयार हैं।