बिरयानी खाने के लिए बाजार जा रहे युवक के सिर पे लगी गोली,कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल….

गाजियाबाद ,19 जनवरी I नगर की ईदगाह कॉलोनी में  सुबह घर से बिरयानी खाने के लिए बाजार जा रहे युवक के सिर गोली मार दी. गोली लगते ही कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. युवक को गंभीर हालात में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक मुरादनगर थाने में दर्ज एक मुकदमें भी फरार चल रहा था. दोस्त पर गोली मारने का आरोप लगा है. पुलिस की चार टीम आरोपी की तलाश में लगी है.

नगर की ईदगाह कॉलोनी निवासी शमशाद उर्फ काला पुत्र साहिर परिवार के साथ रहता है. शमशाद उर्फ काला पर मुरादनगर थाने में छह से अधिक मुकदमे दर्ज और एक मामले में वह फरार चल रहा था.  सुबह 930 बजे के आसपास वह घर से बिरयानी खाने के लिए बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था. जैसे ही वह अपने घर से 50 मीटर की दूरी पर पहुंचा तो इसी बीच एक युवक आया और शमशाद को पीछे से गर्दन पकड़ ली. इसके बाद युवक ने तमंचा निकालकर शमशाद के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही शमशाद लहुलुहान होकर नीचे जा गिरा.

सदर गाजियाबाद के एसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि ईदगाह कॉलोनी में  सुबह गोली मारने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की. तहरीर के आधार पर शौकीन के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी दिलशाद उर्फ शौकीन पुत्र बाबू निवासी ईदगाह कालोनी को लोनी से गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

पैसे को लेकर हुए विवाद में मारी गोली

शमशाद पर मुरादनगर थाने पर छह अपराधिक मामले दर्ज है,जबकि आरोपी पर हरियाणा सहित अन्य थानों में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों एक साथ मिलकर अपराध करते हैं. पिछले दिनों ही दोनों बैट्री चोरी के मामले में हरियाणा की जेल से जमानत पर छूटकर आए है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]