जांजगीर चांपा ,19 जनवरी I प्रार्थी विजय कुमार प्रधान उम्र 29 वर्ष निवासी अम्बेडकर चैक रहसबेड़ा द्वारा 18 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 जनवरी को प्रार्थी अपने पिताजी के नाम से पंजिकृत मो.सा. हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी-11 एवी-9511 को लेकर अकलतरा शहर की तरफ घुमने लेकर गया था उसके बाद रात्रि करीबन 08.00 वापस घर आया और उक्त मो.सा. को घर के बाहर खड़ा कर घर अंदर चला गया रात्रि में खाना खाकर सो गया था अगले दिन 18 जनवरी को सुबह करीब 05.30 बजे उठा तो दो लड़के मो.सा. को चालू कर के भाग गये जिनका पता तलाश किया जो नही मिले मो.सा. को चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान चोरी गई मो.सा. को जयराम नगर रेल्वे फाटक के पास होने की जानकारी होने पर मौके पर जाकर उक्त मो.सा. को दो व्यक्ति के द्वारा ले जाते पकड़े गये जिनसे घटना के संबध में पूछताछ किया जिन्होने दिनांक घटना समय को मो.सा. को चोरी करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किया गया। प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालकों को 18 जनवरी को बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। उक्त कार्यबाही में उनि ओमप्रकाश कुर्रे, उनि गजालाल चन्द्रकार, सउनि अरूण सिंह, प्र आर मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप एवं मनभावन पटेल का योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]