बेमेतरा 18 जनवरी I प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को अपना खुद का पक्का मकान मिल रहा है। हर एक आदमी का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार से साथ आराम का जीवन व्यतीत कर सकें। मकान तभी बनेगा जब आर्थिक स्थिति मजबूत हो, आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते हर किसी का यह सपना सकार नहीं हो पाता। गरीबों के पक्के मकान के सपने को साकार करने के लिये शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। प्रदेश में अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
इसी क्रम में हम बात कर रहे है पवन धु्रव की जो बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला से महज 17 कि.मी. दूर ग्राम पिरदा में निवास करता है। पवन ने बताया कि पीएम आवास मिलने से पहले उसके पास रहने के लिए कच्चा मकान था। मिट्टी और खपरैल का घर होने के बरसात के दिनों में पानी का टपकना, जमीन में नमी आ जाना, दीवारों में सीलन व कई अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। आवास के मिलने से वे अब चिंता मुक्त हो गये हैं और चैन की नींद सो रहे हैं। पवन का पक्का मकान बनाने का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत साकार हुआ। इसके लिए उन्होने प्रदेश तथा केन्द्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
[metaslider id="347522"]