अपूर्ण PM आवासों को पूर्ण करने के संबंध में हितग्राहियों को दी जानकारी

बेमेतरा 16 जनवरी I प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में स्वीकृत आवासों में से 334 तृतीय किस्त प्राप्त अपूर्ण आवासों के हितग्राहियां को बीते दिनों कार्यालय जनपद पंचायत बेमेतरा के बी.पी.आर.सी भवन में आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान हितग्राहियों को यह बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जारी राशि का उपयोग केवल आवास निर्माण में ही करें तथा राशि जारी उपरांत निर्धारित समयावधि में आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लेवें।

कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा से आवास समन्वयक एवं जनपद पंचायत बेमेतरा से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विकासखण्ड समन्वयक द्वारा हितग्राहियों को जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास हेतु हितग्राहियों को एक लाख 20 हजार रुपये प्रदाय किया जाता है, जिसे आवास निर्माण के आधार पर चार किस्तों में हितग्राहियों को जारी किया जाता है। अब तक जनपद पंचायत बेमेतरा अंतर्गत वर्ष 2016-20 तक के स्वीकृत हितग्राहियों में से 6674 आवासों को तृतीय किस्त प्रदाय किया जा चुका है I

जिसमें से 6354 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 2016-20 में स्वीकृत आवासों को निर्माण के आधार पर तत्काल फंड ट्रांसफर ऑर्डर (एफटीओ) के माध्यम से राशि जारी किया जा रहा है। जनपद पंचायत बेमेतरा अंतर्गत तृतीय किस्त प्राप्त कुल 305 आवास अपूर्ण है, जिन्हे पूर्ण किये जाने हेतु योजनांतर्गत अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा हितग्राहियों से सतत संपर्क कर आवास निर्माण शीघ्र किये जाने हेतु आवश्यक जानकारी एवं सुझाव दिया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]