KORBA : रेत वाहन ने कॉलोनी के भीतर ढाया कहर, आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त

कोरबा, 16 जनवरी। शहर के भीतर दौड़ते भारी वाहनों की रफ्तार अब आंतरिक सड़कों तथा आवासीय कॉलोनी क्षेत्रों में भी तेज होने लगी है। भारी वाहनों के परिचालन को लेकर नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लेकिन अब इनके चालक भी मापदंडों से परे जाकर रखे जा रहे हैं। एक ऐसे ही चालक ने ट्रांसपोर्ट नगर यातायात चौकी और सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र के मध्य इंदिरा विहार आवासीय कॉलोनी में कहर ढाया।

बरमपुर निवासी रेत कारोबारी कादिर खान की रेत परिवहन के लिए यह वाहन लगा हुआ था जिसका चालक जो कि शारीरिक रूप से कुछ अस्वस्थ बताया जा रहा है, के द्वारा इंदिरा विहार कॉलोनी के मार्ग से गुजरते हुए बाइक और कार सहित कुल 8 वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने चालक की पहले तो खबर ली और फिर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस सहायता केंद्र से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और चालक को अपने कब्जे में लिया। रेत वाहन को जप्त कर लिया गया है। होली आने द इस मामले में जिनके वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें क्षतिपूर्ति देने पर सवाल कायम है कि कौन देगा? परिवहन के लिए शारीरिक अस्वस्थ चालक को क्यों रखा गया, क्या वाहन के मालिक और रेत परिवहन कराने वाले के विरुद्ध कोई वैधानिक कार्रवाई की जाएगी? वैसे बता दे कि इन दिनों शहर में राखड़और रेत के कारोबार व परिवहन में लगे लोगों के द्वारा संरक्षण में खूब मनमानी चलाई जा रही है। अनेक वाहनों के मालिक,उनके चालक नियम-कायदों को अपनी जेब में लेकर चल रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]