गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ,16 जनवरी । शराब पीकर स्कूल आने के मामले में डीपीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। डीपीआई ने महिला व्याख्याता को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि ये कार्रवाई 27 दिसंबर को ही की गयी है, लेकिन अब आदेश सामने आया है।सस्पेंड रहने की अवधि में उनका हेड क्वार्टर गौरेला बीईओ कार्यालय में किया गया है। दरअसल स्कूल के प्राचार्य ने महिला व्याख्याता के शराब के नशे में स्कूल आने की शिकायत की थी, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से मेडिकल कराया गया जिसमें शिक्षिका नशे में पायी गयी।
शिक्षिका के शराब के नशे में पाये जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा ने कार्रवाई का प्रस्ताव डीपीआई को भेजा था। उसी प्रस्ताव के आधार पर महिला व्याख्याता के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है। शिक्षिका उच्चतर माध्यमिक शाला जोगीसार स्कूल में पदस्थ थी।
[metaslider id="347522"]