उठाईगिरी में सक्रिय अंतर्राज्यीय गिरोह का एक सदस्य तखतपुर पुलिस की गिरफ्त में…..

बिलासपुर ,16 जनवरी । बिलासपुर जिले के थाना तखतपुर क्षेत्र अंतर्गत 6 और 9 जनवरी को अज्ञात आरोपियों द्वारा उठाईगिरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिसमें ठाकुर मेडिकल पुराना बस स्टैंड के पास से ₹30,000 तथा मक्कड़ कंपलेक्स तखतपुर के पास से नकदी रकम ₹1,70,000 पीड़ितों द्वारा गंवा बैठे थे तखतपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों पर चोरी का अपराध ( अप.क्र. 09, 10/2023 धारा 379 आईपीसी) दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लग गई

सिलसिलेवार हुई वारदातों को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी तखतपुर निरीक्षक सुमंत राम साहू द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर तखतपुर पुलिस जांच आगे बढ़ाईथाना प्रभारी तखतपुर के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस टीम द्वारा दोनों ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा वारदात की समीक्षा किया गया । दोनों ही मामलों में पुलिस को समानता दिखी और दोनों ही वारदातों में पुलिस के हाथ आरोपियों के फुटेज लगे

फुटेज में दिख रहे संदिग्ध युवक-युवतियों की पतासाजी में पुलिस टीम जुट गई । मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा जिले के सभी थाना, चौकियों को संदेहियों की पतासाजी का निर्देश देकर अलर्ट कराया गया तथा उठाईगिरी के आरोपियों को पकड़ने ACCU की टीम को भी तखतपुर पुलिस के साथ अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए लगाया गयाACCU टीम बिलासपुर एवं तखतपुर पुलिस द्वारा एसएसपी बिलासपुर शहर राजेंद्र जैसवाल व एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन पर अपने स्तर पर संदेहियों की सघन पतासाजी की जा रही थी

साथ ही फुटेज में दिख रहे संदेहियों की पतासाजी के लिए अंतराल के जिलों में फुटेज शेयर कर आरोपियों की पतासाजी करने कहा गया इसी दरम्यान बेमेतरा पुलिस के हाथ एक संदेही बालक आया जिसका हुलिया तखतपुर उठाईगिरी में शामिल लडके से मिलान हो रहा बेमेतरा पुलिस द्वारा तखतपुर पुलिस को संदेही के संबंध में सूचित कराए जाने पर तखतपुर पुलिस टीम तत्काल बेमेतरा रवाना हुई और संदेही को अभिरक्षा में लिया गया जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है अभिरक्षा में लिये गये बालक का तखतपुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज से मिलान करने पर उक्त विधि के साथ संघर्षरत बालक का मिलान हुआ जिसे अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित विधि के साथ संघर्षरत बालक द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार कर बताया कि इनके गैंग में कुल 5 लोग हैं जिसमें इसके साथ एक और लड़का है तथा एक महिला और दो लड़कियां शामिल है, सभी राजगढ़ मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं

छत्तीसगढ़ तथा अन्य राज्यों के शहरों में रुकते हैं उठाईगिरी, चोरी को अंजाम देने कुछ दिन बैंक, बड़े मकान, भवन को टार्गेट कर आसपास रैकी करते हैं और घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद वहां से भागकर दूसरे जिले में चले जाते हैं । विधि के साथ संघर्षरत बालक से पूछताछ में उसने तखतपुर के 2 उठाईगिरी के साथ ही बिलासपुर जिले के थाना सिरगिट्टी अंतर्गत शादी भवन में 2 लाख कैश समेत ज्वेलरी, आर्टिफिशियल कुल 3 लाख की चोरी अपने साथियों के साथ करना स्वीकार किया है । अपचारी बालक अंबिकापुर थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया है, अपचारी बालक से अन्य अपराधों की भी जानकारी ली जा रही है ।

गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस टीम मध्यप्रदेश रवाना किया गया है अपचारी बालक से उठाईगिरी के बंटवारे में मिले ₹25,000 नगद, पीड़ित का आधार कार्ड, बैंक पासबुक व काला रंग का बैग की जब्ती की गई है इस दोनों ही केस में बिलासपुर पुलिस का अन्य जिलों के साथ कोआर्डिनेशन के साथ सीसीटीवी फुटेज की भी अहम भूमिका रही है जिसे देखते हुए पुनः बिलासपुर पुलिस आमजन को अपने संस्थानों, घरों की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी लगाए जाने की अपील करता है उठाईगिरी के सक्रिय अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को पकड़ने में ACCU टीम बिलासपुर एवं तखतपुर , कोतवाली बेमेतरा पुलिस की महत्वपूर्ण भमिका रही है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]