4555 करोड़ रुपये के मालिक ललित मोदी ने लिया बड़ा फैसला, इसे बना दिया अपना उत्तराधिकारी

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी पिछले तीन सप्ताह से एकांतवास में हैं क्योंकि उन्हें इन्फ्लुएंजा और निमोनिया के साथ दो सप्ताह में दो बार कोरोनावायरस (Covid19) का पता चला है इन सबके बीच ललित मोदी ने एक बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान कर दिया है.

ललित मोदी ने इसे उत्तराधिकारी बनाया

कारोबारी समूह केके मोदी फैमिली ट्रस्ट में चल रहे संपत्ति विवाद के बीच ललित मोदी ने रविवार को बेटे रुचिर मोदी को तत्काल प्रभाव से अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद लंदन के अस्पताल में भर्ती मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में रुचिर मोदी को पारिवारिक मामलों में अपना उत्तराधिकारी बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बेटी आलिया से इस संबंध में चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया है

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया

ललित मोदी ने बयान में कहा, मैंने अपनी बेटी के साथ इस पर चर्चा की है और हम दोनों की राय है कि मुझे एलकेएम (ललित कुमार मोदी) परिवार के मामलों और ट्रस्ट में मेरे लाभकारी हितों को नियंत्रित करना चाहिए कमान उनके बेटे रुचिर मोदी को सौंपी जाए परिवार के भीतर संपत्ति पर कब्जे को लेकर ललित मोदी का अपनी मां और बहन से विवाद चल रहा है मोदी ने इस कानूनी विवाद को लंबा, थकाऊ और कठिन बताते हुए कहा, ‘इसे निपटाने के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई अंत नजर नहीं आ रहा है.इससे मुझे बहुत दुख हुआ है