रायपुर,15 जनवरी । केंद्रीय संसदीय समिति छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए 15 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रही हैं। डा.(प्रो.)कीर्ति प्रेमजीभाई सोलंकी की अध्यक्षता में 31 सदस्यीय संसदीय दल की छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी।
इसके अलावा संसदीय दल विभिन्न् संस्थानों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रतिनिधित्व और उनके लिए किए गए अन्य कल्याणकारी उपायों के संबंध में चर्चा करेगा। संसदीय दल 15 जनवरी को दोपहर एक बजे रायपुर पहुंचेगा। संसदीय दल के सदस्य दोपहर 3.30 बजे जंगल सफारी नवा रायपुर और रायपुर के पास प्रयास आवासीय विद्यालयों में उनके शैक्षणिक स्थिति और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को देखने के लिए जाएंगे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]