बिलासपुर,15 जनवरी । कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार के आदेशानुसार एस डी एम बिलासपुर श्रीकांत वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार बेलतरा शशिभूषण सोनी व नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी ग्रामों में निर्वाविद जिओरेफेरेंस पॉइंट्स के उचित चिन्हांकन हेतु ग्राम – नेवसा , बामहू , टेकर , धौरामुडा , अकलतरी गिधौरी का दौरा एवं निरीक्षण किया गया। जिसमें पटवारी द्वारा ग्राम के नक़्शे में 20 जिओरेफेरेंस पॉइंट्स जिनका चयन निर्वाविद बिंदु की तरह किया जा रहा है जिससे कि उसे ऑनलाइन मैप के साथ सुपर इम्पोज़ करना है उसका भौतिक सत्यापन किया गया।
वही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण औद्योगिक पार्क की थीम पर ग्राम धौरामुदा और अकलतरी के गोठान में बन रहे औद्योगिक पार्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दरमियान राजस्व निरीक्षक बेलतरा सतीश कश्यप , पटवारी रवि डोंगरे , खिलेश्वर साहू , रूपेश गुरुदीवान , कोटवार व आम ग्रामीण साथ रहे। निरीक्षण में सभी को उचित कार्य सम्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
[metaslider id="347522"]