मोर आवास मोर अधिकार के तहत गांव गांव में आवास से वंचित हितग्राहियों से मिल रहे हैं K.K.खेलवार

दुर्ग, 14 जनवरी । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना का लाभ देने पूरे प्रदेश के सभी निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से सर्वे कराया गया था। जिसके तहत कच्चे मकानों को 2022 तक इस योजना से पक्के मकान बनाया जाना था किंतु 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी कई हितग्राहियों के खाते में राशि नहीं आने से कार्य शुरू नहीं हुए हैंजिनके शुरु हो चुके हैं उनके किस्तें नहीं मिल रही है

इसे लेकर दुर्ग जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा दुर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य अछोटी निवासी के.के. खेलवार अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के गांव में लोगों से मिलकर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना की राशि नहीं दिये जाने का आरोप लगा रहे हैंआज ग्राम मोहदी,नारधा,मुड़पार,ओखरा ,ढौर तथा हिंगनाडीह में हितग्राहियों से मुलाकात कियेजिसमें मुख्य रुप से जिला कार्यसमिति सदस्य के.के. खेलवार, मंडल महामंत्रीद्वय संजय पांडेय, सुदर्शन गिरी, मंडल उपाध्यक्ष गणेश टंडन, मंडल मंत्री राजा शर्मा, मोहदी सरपंच मंजू बघेल , अर्चना गोस्वामी, संतन यादव, सेवकराम साहू, छनक लाल कुर्रे, राजेंद्र साहू, तृपेश साहू, सोमकांत वर्मा, छबीलाल बंजारे,तिरथराम साहू व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।