हृदय रोग जांच व परामर्श का हुआ आयोजन

सूरजपुर, 14 जनवरी । कलेक्टर आरा व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में हृदय रोग जांच व परामर्श ओपीडी सेवाओं का आयोजन जिला चिकित्सालय सूरजपुर में रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज की ओर से सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक किया गया तथा इनके द्वारा 40 मरीजों का हृदय से संबंधित रोगों का जांच व परामर्श दिया गया जिनमें से 34 मरीजों का ई.सी.जी. तथा 10 मरीजों को आगे की ईलाज के लिए सलाह दी गयी 

मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह स्वयं उपस्थित होकर कैंप में आये समस्त मरीजों का हालचाल जाना व हृदय रोग से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की नि:शुल्क कैंपों का भी आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके कैंप का सफल संचालन डॉ. दीपक जायसवाल, जिला नोडल अधिकारी एनसीडी कार्यक्रम तथा जिला अस्पताल के अन्य सहयोगी स्टॉफ  की ओर से किया गया

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]