रायपुर को 35-9 से हराकर कोरबा पश्चिम बना चैम्पियन

राजनांदगांव,13 जनवरी  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र की मेजबानी में शहर के पार्रीनाला स्थित 132 केव्ही सबस्टेशन के खेल मैदान में आयोजित अन्तर्क्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। कोरबा पश्चिम ने फाइनल मुकाबलेें में रायपुर क्षेत्र को 35-9 अंको से करारी शिकस्त देकर इस प्रतियोगिता का चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है।

आज इस प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में कोरबा पश्चिम एवं कोरबा पूर्व के बीच खेला गया। जिसमें गत वर्ष के विजेता कोरबा पश्चिम ने कोरबा पूर्व को एकतरफा अदांज में 46-10 अंको से हराकर पहले फाइनल मे प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच में रायपुर क्षेत्र ने बेहद ही रोमांचक तरीके से गत वर्ष रनर अप रही बिलासपुर क्षेत्र को 32-30 अंको से पराजित किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कोरबा पश्चिम ने 9 बार के खिताबी अनुभव को प्रदर्शित करते हुए रायपुर क्षेत्र को 35-9 अंको के लंबे अंतराल से इस मुकाबले में विजय होते हुए 10 बार अन्तर्क्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता जीता है।

क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वाधान में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्क्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता कोरबा पश्चिम की टीम को शील्ड एवं उपविजेता रही रायपुर क्षेत्र की टीम को रनर शील्ड प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता मेश्राम ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयास और मेहनत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष, एस0के0 शर्मा, केन्द्रीय पर्यवेक्षक नवीन साहू, क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव बीरबल उइके, कार्यपालन अभियंता एस0 के0 चन्द्राकर, ए.डी. टंडन, आलोक दुबे, आर0 के0 गोस्वामी, गीता ठाकुर, एस0 के0 जाटवार, एन.के. साहू, सहायक अभियंता जी0एन0 देवांगन, आर0के0 साहू, अरूण साहू, प्रशांत पांसे, अनिल रामटेके, ए0के0 द्विवेदी, हिमाशु भुआर्य, अजय विश्वकर्मा, श्रीमती सोमी खोब्रागढ़े, श्रीमती माधवी देवांगन, प्रशासनिक अधिकारी नीरज देवांगन, पीआरओ डी0एस0मंडावी, डी. दिलेश्वर राव, अनिल मिंज, चन्द्रभान ठाकुर, रामकुमार धरमगुढ़े, शोभाराम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निर्णायक ललित साहू, लखन कोमरे, संजय शाह, पवित्र साहू, सुनील रामटेके, यशवंत जंघेल एवं ललित नेताम को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्युत कंपनीज के 08 टीमों में से 16 खिलाड़ियों को अखिल भारतीय विद्युत मंडल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव बीरबल उइके ने किया।


[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]