बेमेतरा 13 जनवरी I जिले में वर्ष के प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को किया जाना है। नेशनल लोक अदालत पूरे देश में आयोजित किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय बेमेतरा के साथ-साथ तालुका न्यायालय साजा में भी आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक प्रस्तुत किये जा रहे प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर द्वारा न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। बैठक जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में आयोजित कर न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया।
साथ ही प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण हेतु बैंक अधिकारी, विद्युत विभाग अधिकारी, बीएसएनएल अधिकारी तथा नगर पालिका परिषद के अधिकारीगण के साथ बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में संबंधित विभाग से अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु उनके समय सीमा पर प्रस्तुतीकरण पंजीयन एवं नोटिस तामिली पर चर्चा की गई।
Read More : कुपोषण दर में कमी लाने चलाया जा रहा पोट्ठ लइकामन अभियान
तथा अधिकारीगण से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटीस की तामिली एवं उनके साथ सौहार्दपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की गई।
[metaslider id="347522"]