चोरी किये गये मोबाईल बेचने का प्रयास करने वाले आरोपियो को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफतार

0.आरोपियो के कब्जे से विभिन्न कंपनियो के कुल 20 नग मोबाईल कीमती करीब 3,00,000 रूपये सरकंडा पुलिस ने किया जप्त, आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश

बिलासपुर,12 जनवरी । श्रीमान् उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर द्वारा जिले में हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति, कपिल नगर चोक सरकंडा में चोरी का मोबाईल रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सिकंदर अली पिता रसीद अली उम्र 25 साल साकिन ईरानी मोहल्ला चांटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. बताया तथा चोरी का मोबाईल रखना स्वीकार किया ।

जिसके कब्जे से विभिन्न कंपनियो के 14 नग मोबाईल तथा खरीददार आरोपी पवन प्रजापति पिता गोकुल प्रजापति उम्र 19 साल साकिन कुम्हार पारा करबला गली नंबर 04 थाना सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से 06 नग मोबाईल कुल 20 नग मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध 41(1–4) जाफौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी,विवेक राय अविनाश कश्यप, अशफाक अली, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक, गोवर्धन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपीः – 1. सिकंदर अली पिता रसीद अली उम्र 25 साल साकिन ईरानी मोहल्ला चांटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. 2. पवन प्रजापति पिता गोकुल प्रजापति उम्र 19 साल साकिन कुम्हार पारा करबला गली नंबर 04 थाना सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग.