संतोष गुप्ता, कोरबा, 12 जनवरी (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ शिवसेना एवं दर्री वार्ड क्रमांक 52 के निवासी ने दर्री नगर निगम कार्यालय के बाहर तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण मांगों लेकर शिवसेना एवं वार्ड वासी सैकड़ों की संख्या में दर्री नगर निगम कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन मे शिव सेना ने निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वार्ड वासियों का कहना है तालाब सफाई एवं सौंदर्यीकरण से यह तालाब सामाजिक कार्यक्रम पूजा, पाठ मछली पालन, स्नान करने आदि कार्यक्रम मैं तालाब के सफाई एवं सौंदर्यीकरण होने से वार्ड वासियों को सुविधा मिलेगी कुल मिलाकर देखें तो यह क्षेत्र का महत्वपूर्ण तालाब है। परंतु सरकारी अनदेखी के कारण इसकी मौजूदा उपयोगिता खत्म हो रही।
पिछले कुछ वर्ष से सफाई नहीं होने के कारण तलाब गड्ढे में परिवर्तित हो गया है तालाब सफाई एवं सौंदर्यीकरण के लिए कई बार नगर निगम एवं उच्च अधिकारी को आवेदन दी जा चुकी है उसके पश्चात भी तालाब सफाई और सौंदर्यीकरण नही हो पा रहा है जिस कारण से दर्री नगर निगम पहुंचकर छत्तीसगढ़ शिवसेना ने धरना प्रदर्शन क्या रवि मंजेवार प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिवसेना का कहना है हम प्राचीन सार्वजनिक तालाब की सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारी को कई बार ज्ञापन सौंपा गया उसके पश्चात भी तलाक की सफाई और सौंदर्यीकरण नहीं हो रहा है जिसे वार्ड वासियों को तालाब की सुविधा नहीं मिल पा रही है निगम के अधिकारी का कहना है यह एनटीपीसी के अंतर्गत आता है हम लोग के द्वारा एनटीपीसी को भी ज्ञापन सौंपा गया उसके पश्चात भी सार्वजनिक तालाब की ओर ना निगम ध्यान दे रही है
ना ही एनटीपीसी जिससे वार्ड वासी को तलाब की सुविधा से वंचित की जा रही है.रमेश श्रीवास कोरबा विधानसभा अध्यक्ष शिवसेना का कहना है कोरबा नगर निगम दर्री नगर निगम जोन एनटीपीसी मे दो साल से तलाब सफाई के लिए वार्ड वासियों के द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही है पर नगर निगम शिकायत के बाद तलाब के ऊपर को दिखावटी सफाई कर वापस आ जाते हैं दो साल से शिकायत के बाद भी तलाक की सफाई और गहराई नहीं की गई जिस कारण से आज ग्रामवासी और छत्तीसगढ़ शिवसेना दर्री नगर निगम का घेराव किया दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने बात करने तक नहीं आए वार्ड रहवासी का कहना है कई बार शिकायत करने के बाद भी तलाक की गहराई नहीं होने से तलाक के लिए वार्ड वासियों ने चंदा कर सफाई करवाए थे पर पूरी तरह सफाई नहीं हो पाया जिस कारण से दर्री नगर निगम तालाब की सफाई की शिकायत को लेकर पहुंचे हैं ताकि तालाब सफाई होने से हम लोगों को पहले की तरह तलाब की सुविधा मिल सके
[metaslider id="347522"]