जिला न्यायालय परिसर में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

बेमेतरा 12 जनवरी I जिला न्यायालय प्रांगण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पदेन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयदीप विजय निमोणकर के मार्गदर्शन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा के चिकित्सा दल द्वारा एम्बुलेंस एवं आवश्यक मेडिकल सामग्री सहित न्यायालय परिसर बेमेतरा के न्यायाधीशगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालय परिसर में आने वाले पक्षकारों का ब्लड प्रेशर, शुगर का जांच किया गया तथा महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के उचित इलाज एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपस्थित महिला चिकित्सक द्वारा महिलाओं का जांच किया गया।

ALSO READ :iPhone 15 लॉन्च होने से पहले गिरी iPhone 14​ की कीमत, फोन खरीदने के लिए लगी भीड़

एम्बुलेंस में शारीरिक जांच, यूरिन जांच, हिमोग्लोबिन स्तर एवं रक्त संबंधित सभी प्रकार का जांच किया गया। बेमेतरा जिला न्यायालय परिसर में आने वाले सभी पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को नियमित स्वास्थ्य जांच का फायदा बताते हुए उन्हे अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिये पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया सिंह एवं सुश्री प्राची तिवारी ने प्रेरित किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में न्यायालयीन कर्मचारी, अधिवक्ताओं, पक्षकारों एवं बेमेतरा जिले के अन्य नागरिकों के द्वारा बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ स्वास्थ्य जांच परीक्षण का लाभ लिया गया।

ALSO READ :-कोटपा एक्ट के तहत 5 पान ठेलों पर हुई चालानी कार्यवाही

स्वास्थ्य जांच शिविर के अवसर पर विजय कुमार होता, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, पंकज सिन्हा, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), श्रीमती मोनिका जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा एवं जिला न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]