iPhone 15 लॉन्च होने से पहले गिरी iPhone 14​ की कीमत, फोन खरीदने के लिए लगी भीड़

आईफोन 13 नहीं बल्कि अब आप सोच रहे हैं कि आईफोन 14 पर कुछ डिस्काउंट और ऑफर्स मिल जाएं तो अच्छा रहेगा। पिछले साल एपल इवेंट में लॉन्च हुए एपल के लेटेस्ट सीरीज मॉडल iPhone 14 को अब कम कीमत में खरीदा जा सकता है। अब तक जो ऑफर्स आए हैं उनमें से इसे बेस्ट ऑफर कहा जा सकता है। फ्लिपकार्ट इस डिवाइस पर कुछ अच्छा डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर तब आया है जब आईफोन 15 को लेकर भी खबरें आने लगी हैं। आइए जानते हैं iPhone 14 के ऑफर डिटेल्स:

ALSO READ :-कोटपा एक्ट के तहत 5 पान ठेलों पर हुई चालानी कार्यवाही

फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 पर 7 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इससे फोन की कीमत घटकर 73,990 रुपये हो गई है। इसके अलावा इस फोन पर कुछ और ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इस फोन में ‘बाय विद एक्सचेंज’ का विकल्प उपलब्ध है। वेबसाइट के मुताबिक एक्सचेंज के साथ खरीदने पर इस फोन की कीमत में 23,000 रुपये तक की कमी की जा सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर की वैल्यू फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।

इसके साथ, फ्लिपकार्ट चुनिंदा मॉडलों पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रहा है। अगर आपको ये दोनों ऑफर पूरी रकम में मिल जाते हैं तो इस फोन की कीमत 47990 रुपये होगी। अगर आपको 3000 रुपये की अतिरिक्त छूट नहीं मिलती है तो डिवाइस की कीमत आपको 50,990 रुपये होगी, जो कि एक अच्छी डील भी है।

आपको बता दें, आप अपने iPhone 12 Pro Max पर 18600 रुपये की एक्सचेंज राशि प्राप्त कर सकते हैं, Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर आप 13700 रुपये की एक्सचेंज राशि प्राप्त कर सकते हैं, आप Apple iPhone 13 पर 21500 रुपये की एक्सचेंज राशि प्राप्त कर सकते हैं। प्रो मैक्स। आपके पास जो भी डिवाइस है उसे दर्ज करके आप अपनी विनिमय राशि की जांच कर सकते हैं।

ALSO READ :-कोटपा एक्ट के तहत 5 पान ठेलों पर हुई चालानी कार्यवाही

iPhone 14 के फीचर्स: इस डिवाइस में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों रियर कैमरे 12MP के हैं। फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज, iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। डिवाइस XDR डिस्प्ले के साथ आता है।