कलेक्टर ने 60 युवाओं को प्रदान किया प्रशिक्षण सर्टिफिकेट

कोण्डागांव। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिरर्भता की ओर अग्रसर होने वाले जिले के 60 युवाओं को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने इन सभी युवाओं को भविष्य में और अधिक उन्नति करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए अन्य युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम तथा जिला कौशल विकास प्राधिकरण के प्रशिक्षक मौजूद थे।गौरतलब है कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 3 माह पूर्व सुकमा जिले में रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया था। जहां उन्हें इलेक्ट्रिकल से संबंधित ट्रेनिंग दी गई। जिसमें हाउस वायरिंग, अंडरग्राउंड वायरिंग, सिविल वायरिंग, मोटर एवं कूलर रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।

ALSO READ :- SP प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023’’ का शुभारंभ यातायात शाखा राजनांदगांव में फिता काटकर किया गया

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इनमें से कुछ युवाओं ने स्वयं का रोजगार स्थापित किया तथा कुछ युवा स्थानीय ठेकेदारों के अधीन कार्य कर रहे हैं। जिससे उन्हें 7 से 10 हजार रुपए तक का आय प्राप्त हो रहा है। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा गांव-गांव जाकर मेंटर के द्वारा लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। ताकि जिले के युवक-युवतियां रोजगार प्राप्त कर आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हों साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकें।