हाथी कुएं में गिरा, रेस्क्यू टीम ने निकाला,जाने पूरा मामला

जशपुर। जिले में पत्थलगांव रेंज के कछार गांव में एक बार फिर हाथियों के दल ने दस्तक दिया है।  इसके चलते गांव में भय का माहौल बना हुआ है।  कुछ ग्रामीणों ने इन 12 हाथियों के दल को खदेड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक नर हाथी कुएं में गिर गया।  इसकी सूचना मिलते पर वन विभाग की टीम पहुंची और जेसीबी की मदद से हाथी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।  इस दौरान हाथी ने एक ग्रामीण को सूंढ़ से पटक कर घायल कर दिया। 

ALSO READ :-मेन रोड को चक्का जाम करने वाले 06 आरोपीगण चढे पुलिस के हत्थे

दअसल, जिले के कछार गांव में इन दिनों 12 हाथियों का दल आंतक मचा रहा है।  ग्रामीणों ने हाथियों के दल को भगाने की कोशिश कर रहे थे तभी गांव के कुएं में नर हाथी गिर गया। इसकी सूचना वन विभाग के टीम को दी गई।  जेसीबी से कड़ी मशक्कश के बाद आखिरकार टीम ने हाथी को बाहर निकाल लिया।  गुस्साएं हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर घायल कर दिया है। घायल ग्रामीण का अस्पताल में इलाज जारी है।