जो लोग लव मैरिज करना चाहते हैं, उनके लिए वैलेंटाइन डे पर भी विवाह का शुभ मुहूर्त 

Vivah Muhurat 2023: इस साल जो लोग लव मैरिज करना चाहते हैं, उनके लिए वैलेंटाइन डे पर भी विवाह का शुभ मुहूर्त है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे का दिन विवाह के लिए शुभ है. हालांकि अरेंज मैरिज वाले भी इस दिन शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यह दिन विवाह योग्य लोगों के लिए शादी की वर्षगांठ और वैलेंटाइन डे का उत्सव जीवनभर मनाने का अवसर देगा.14 फरवरी को अनुराधा नक्षत्र में विवाह का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 01 मिनट से देर रात 12 बजकर 26 मिनट तक है. आइए जानते हैं नए साल 2023 में शादी के पहले सीजन में विवाह के शुभ मुहूर्त की तारीखें.

इस साल 15 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो रहे हैं. 15 जनवरी को मकर संक्रांति से खरमास खत्म हो रहा है और उस दिन ​ही इस साल के पहले सीजन का पहला विवाह मुहूर्त है. दिन में मकर संक्रांति और रात में शादी. इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च में ही विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, अप्रैल में शादी के लिए कोई शुभ दिन नहीं है. फिर मई और जून में विवाह के मुहूर्त मिलेंगे. उसके बाद चार माह के लिए शादी विवाह पर रोक लग जाएगी. फिर नवंबर और दिसंबर में विवाह के मुहूर्त हैं. इस तरह से देखा जाए तो इस साल शादी के तीन साजन होंगे. पहला जनवरी से मार्च तक, दूसरा मई और जून, उसके बाद तीसरा होगी नवंबर और दिसंबर का.