जिले के स्कूल/कालेज में जाकर छात्रों को दी जा रही जानकारी
दिनांक 09.01.23 को जिले के लगभग 700 छात्रों द्वारा अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड किया गया।
महिला संबंधी अपराध के संबंध में जानकारी देने एवं रोकथाम हेतु किया गया है अलग-अलग टीमों का गठन
जांजगीर-चांपा ,10 जनवरी। मान मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ किये गये अभियान ‘‘हमर बेटी हमर अभिमान’’ के तहत 09. जनवरी को जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों/कालेजों में जाकर छात्र/छात्राओं को महिलाओं के ऊपर घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु तथा होने वाले घटनाओं से निपटने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूक कर स्कूली छात्राओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
साथ ही बच्चों को पोक्सो एक्ट,मोटर व्हीकल एक्ट, यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिक छात्रों को वाहन चलाकर स्कूल नहीं एवं नशापान से दूर रहने तथा साइबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही छात्राओं को महिला संबंधित अपराध गुडटच बैडटच विभिन्न सोशल साइट्स के संबंध में बारीकी से जानकारी दी जा रही है।
अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने के बाद महिलायें/छात्रायें कभी भी एप के माध्यम से शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है। जिला पुलिस बल जांजगीर द्वारा लगातर छात्रों को महिला अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। 09 जनवरी को जिले के विभिन्न स्कूल/कालेजो की लगभग 700 छात्राओं द्वारा अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड किया गया।
[metaslider id="347522"]