अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

कोरिया,10 जनवरी I आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जिले तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, शिक्षा महाविद्यालय, डाईट, आई.टी.आई.,पॉलिटेक्निक आदि में अध्ययनरत हैं ऐसे विद्यार्थियों को सूचित करते हुए बताया कि  अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है वे शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 12वीं से उच्चतर ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण हेतु http://postmatri-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

ALSO READ :-श्रम विभाग में लाखों की ठगी,मनोनीत सदस्य व उपाध्यक्ष सहित 5 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि राज्य में संचालित कुछ पाठ्यक्रमों की महाविद्यालयों में विद्यार्थियों का  प्रवेश विलम्ब से प्रारंभ होने तथा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के निवासियों हेतु आवेदन तथा पंजीयन की तिथि में वृद्धि की जा रही है, साथ ही संस्थाओ के प्रस्ताव एवं स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु तिथि में वृद्धि की गई है। छात्रवृति हेतु विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि  03 जनवरी से 30 जनवरी, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 03 जनवरी से 10 फरवरी एवं सेंक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 03 जनवरी से 20 फरवरी 2023 तक निर्धारित है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीें किये जायेंगे तथा ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक एवं सेंक्शन आर्डर लॉक करने हेतु भी अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]