कनकी में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, मोहिनी ग्रुप चंद्रपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त रहे

धनेश्वर राजवाड़े,कोरबा 10 जनवरी (वेदांत समाचार )। कनकेश्वरधाम कनकी में सभी ग्रामवासियों के सहयोग से मड़ाई मेला का आयोजन किया गया। मेला में राऊत नाच का भी आयोजन किया गया। ग्रामवासियों सहित आसपास क्षेत्र के लोग मड़ाई मेला देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचे। मेले में झूला एवं सर्कस आकर्षण के केन्द्र रहे। बच्चों सहित सभी लोगों ने मेले का आनंद लिया एवं भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गोदावरी प्रमोद राठौर ने की।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय राजवाड़े जनपद सदस्य कनकी क्षेत्र, बिहारीलाल मंझवार सरपंच ग्राम पंचायत कनकी एवं लक्ष्मीनारायण राजपूत सचिव उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डांस प्रतियोगिता में विभिन्न डांस ग्रुप के प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं उनके द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। डांस कार्यक्रम को देखने आए दर्शकगण मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए। वहीं डांस प्रतिभागियों द्वारा फिल्मी, छत्तीसगढ़ी एवं भक्ति गीत पर डांस प्रस्तुत किया गया।

युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति के आयोजक सदस्यों ने बताया कि डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं सांत्वना पुरस्कार के चयन के लिए निर्णायकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिनके अनुसार मोहिनी ग्रुप चंद्रपुर को प्रथम स्थान पर रहे एवं द्वितीय स्थान पर वाईस ग्रुप बिरदा रहे। वहीं मां बम्लेश्वरी ग्रुप महासमुंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चतुर्थ स्थान पर सीजी संगवारी ग्रुप धमतरी एवं पंचम स्थान पर जैक्सन ग्रुप बांकीमोंगरा रहे। डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। जिसमें चांदनी साहू धरमजयगढ़, आइडल ग्रुप कोरबा, हराया ग्रुप भटगांव, तुर्रीधाम ग्रुप एवं मया के बंधना ग्रुप जैजैपुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]