KORBA BREAKING : सियार ने बच्चे पर किया हमला, बचाने गए ग्रामीणों में तीन घायल

कोरबा, 09 जनवरी।  कोरबा में एक सियार ने हमले में एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है वनांचल क्षेत्र में एक सियार पागल हो गया है जो रिहायशी क्षेत्र में आ धमका है जिसने एक ही गांव में एक मासूम सहित कुल तीन लोगों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है

READ MORE : Health Update: सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, सर्दियों में भी खा सकते हैं दही, जानें फायदे

वहीं पागल सियार के घूमने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है लेकिन अब तक उसे पकड़ने की दिशा पर वन विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई हैकटघोरा वनमंडल के अंतर्गत आने वाले पसान रेंज में विभिन्न तरह के वन्य प्राणियों का बसेरा है। जिसमें से एक जंगली सियार पागल हो गया है और ग्राम जलके के आसपास विचरण कर रहा है जिसने गांव में रहने वाले तीन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है

बताया जाता है कि सियार देर शाम को जंगल से भटककर गांव की ओर पहुंचा था इस दौरान अनिल कुमार पेन्द्रों 8 वर्ष पिता रामलाल को घर बाहर खेलते समय एक पागल सियार ने काट लिया और खींचते हुए ले जा रहा था, तब उसी समय घर वाले पहुंचे और उसे किसी तरह सियार के चंगुल से छुड़ाया और वहीं दूसरी ओर घर में खाना खा रहे बुजुर्ग चरण सिंह सिरोठिया 65 वर्ष पिता गुलाब सिंह का जबड़ा काट कर सियार भाग निकला। जिसके उपरांत उसी गांव में पागल सियार ने बेचन सिंह कुशराम 35 वर्ष पिता सवालसिंह को काटा और पूरे गांव में आतंक मचा दिया है। घायलों को डायल 108 की मदद से पसान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]