भिलाई ,09 जनवरी । ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंद्रजीत सिंह छोटू को धमकी भरा पत्र भेजने वाले की पहचान हो गई है। दो दिन की जांच के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है जिसमें जोन 2 खुर्सीपार निवासी युवक की संदिग्ध गतिविधि साफ दिख रही है। फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान जोन-2 खुर्सीपार निवासी राजेश गुप्ता पिता स्व काशी नाथ गुप्ता के रूप में की गई है। मामले का यह संदेही शहर के एक अन्य ट्रांसपोर्टर सतबीर सिंह उर्फ सोनू पिता स्व मंगा सिंह के यहां पिछले कई सालों से सुपरवाइजरी कर रहा है।
गौरतलब रहे कि दो दिन पहले ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह छोटू को धमकी भरा पत्र मिला था। ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत को सफेद लिफाफे में पत्र भेजकर धमकी दी गई थी। उन्हें पत्र लिखने वाले ने बाहर से आदमी बुलवाने व उनके जरिए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह छोटू की शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने धारा 507 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। दो दिन की मशक्कत के बाद पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है।
[metaslider id="347522"]