इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी में लगी आग, मौके पर मौजूद हैं दमकल की 16 गाड़ियां

नई दिल्ली। दिल्ली के ओखला फेस-1 में आग लगने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग एक इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी में लगी है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां आग बुझाने जुटी हुईं हैं।फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि फैक्टरी में आग कैसे लगी है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

दमकल कर्मियों के मुताबिक घटना में कोई झुलसा या घायल नहीं हुआ है। आग फैक्टरी की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है, जिसका एरिया करीब 250 स्क्वायर यार्ड है।